9.4 C
Mandlā
Thursday, December 18, 2025
Homeमध्यप्रदेशसंभागायुक्त अभय वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभाग के जिला कलेक्टरों को...

संभागायुक्त अभय वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभाग के जिला कलेक्टरों को दिये निर्देश

मंडला। संभागायुक्त अभय वर्मा ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को राजस्व महा अभियान 2.0 के शेष बचे दिनों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिये हैं। श्री वर्मा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शासन की प्राथमिकता वाले विषयों पर जबलपुर संभाग के जिला कलेक्टरों को संबोधित कर रहे थे। गोलमेज सभाकक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

            संभागायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिलावार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों को नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों के साथ-साथ अभिलेख सुधार, किसानों की ई-केवाईसी, खसरा लिंकिंग एवं नक्शा तरमीम जैसे प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। श्री वर्मा ने कलेक्टरों को अपने जिलों में राजस्व महा अभियान की प्रगति की नियमित तौर पर समीक्षा करने को भी कहा। उन्होंने सर्पदंश तथा अतिवर्षा से हुई जनहानि और मकानों को पहुँची क्षति एवं पशु हानि के प्रकरणों में प्रभावित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत राशि का शीघ्र वितरण करने पर जोर दिया। संभागायुक्त ने राजमार्गों पर आवारा पशुओं के विचरण को रोकने की ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी जिला कलेक्टरों को दिये और इस दिशा में अभी तक किये गये कार्यों का ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा कि जिलों में जहाँ भी अतिरिक्त गौ शालाओं के निर्माण की आवश्यकता हो, उसके प्रस्ताव तैयार किये जायें। साथ ही पूर्ण हो चुकी गौशालाओं को क्रियाशील करने के निर्देश भी दिये।

            संभागायुक्त श्री वर्मा ने पीएम जनमन महा अभियान के तहत संभाग में विशिष्ट पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की भी जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने पीएम जनमन महा अभियान के तहत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूरा करने की हिदायत देते हुये कहा कि महा अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों को पात्रतानुसार शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। संभागायुक्त ने जिलों में उर्वरकों के भंडारण की जानकारी लेते हुये किसानों की आवश्यकता के मुताबिक जिलों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिये।

            वीडियो कॉफ्रेंसिंग में संभागायुक्त श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर बल देते हुये कलेक्टरों को अपने जिलों की रैंकिंग को और बेहतर करने कहा। उन्होंने विभागीय जाँच के प्रकरणों, लोकायुक्त से प्राप्त शिकायतों पर हुई कार्यवाही का जानकारी भी कलेक्टरों से ली। श्री वर्मा ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के वितरण की जिलावार समीक्षा भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग में की। उन्होंने कृषि अधोसंरचना मद से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी कलेक्टरों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग में दिये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!