Site icon The Viral Patrika

व्यय लेखा, उड़नदस्ता एवं वीडियो निगरानी टीम का प्रशिक्षण संपन्न (मण्‍डला समाचार)

               आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत जिला योजना भवन में व्यय लेखा, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि विभिन्न टीमों में काम करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जाँच के दौरान आमजनांे के साथ भाषा एवं व्यवहार अच्छा होना चाहिए।

               प्रशिक्षण में व्यय लेखा, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन टीम के सदस्यों को उनकी कार्यशैली, समय सीमा, जानकारियों के प्रेषण आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला योजना भवन में संपन्न हुए प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version