Site icon The Viral Patrika

वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

मंडला। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारत्मय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में शक्ति स्वाधारगृह महाराजपुर मण्डला में विधिक जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति डोंगरे शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधीक्षक शक्ति स्वाधारगृह एवं महिलाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

            मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति डोंगरे शर्मा ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। रोपे गए पौधों का संरक्षण करना भी आवश्यक है। ऑक्सीजन की पूर्ति एवं पर्यावरण को संतुलित रखने व बढ़ते तापमान पर नियंत्रण रखने के लिए हमें वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगाये जाने एवं उनके संरक्षण के प्रयास करें व प्रत्येक परिवार द्वारा कम से कम 5 पौधे लगाना एवं प्रमुख तौर पर आम, नीम, पीपल, बरगद, जामुन के पौधों को लगाये जाने की अपील की है।

Exit mobile version