Site icon The Viral Patrika

विश्व पर्यावरण दिवस पर कन्या महाविद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे (विदिशा समाचार)

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर जिले वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने कु अपील की गई है। पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए धरती पर कितना महत्व रखते हैं इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं से कार्यक्रम में अवगत भी कराया गया है।

      महाविद्यालय की प्राचार्य के साथ मिलकर महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस विभाग व इको क्लब द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के अनेक पौधे लगाए एवं पर्यावरण जागरुकता हेतु व्याख्यान का आयोजन किया।

    महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि पर्यावरण का रखरखाव हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है। इसके लिए पौधों को लगाना और उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. विनिता प्रजापति ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जागरुकता बढ़ाने के लिए व्याख्यान दिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एनसीसी विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स के साथ महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं ने सहयोग किया।

Exit mobile version