Site icon The Viral Patrika

विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक स्वीप रंगोली (मण्‍डला समाचार)

मानव श्रृंखला बनाकर दिया नैतिक मतदान का संदेश

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मण्डला जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में विविध नवाचार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को भारत ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल लालीपुर के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोलियां एवं मानव श्रंृखला बनाकर लोगों को नैतिक एवं अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रत्येक रंगोली का अवलोकन करते हुए उनमें दिए गए संदेश के बारे में छात्र-छात्राओं से जानकारी ली।

            छात्र-छा़त्राओं को कलेक्टर डॉ. सिडाना ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बतलाते हुए नैतिक एवं अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने आव्हान किया कि सभी छात्राएं अपने परिवार, समाज, मोहल्ला, कॉलोनी सोसायटी और अपने परिचितों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र न होने पर वैकल्पिक 12 फोटोयुक्त पहचान पत्रों की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर उपसंचालक कृषि मधु अली, सहायक संचालक जनसम्पर्क अनादि वर्मा, बीएसी उदयकांत अवस्थी, प्राचार्य हाई स्कूल बिंझिया मुकेश पांडे, प्राचार्य मरियम वर्गीस, स्कूल प्रबंधक जेस्म डीसूजा, शिक्षक संतोष रजक एवं राहुल धनगार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

स्वयं सिद्ध पैरामेडिकल कॉलेज में बनाई गई स्वीप रंगोली

            मतदाता जागरूकता अभियान में निजी शिक्षण संस्थान भी बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। उप नगरीय क्षेत्र महाराजपुर में स्थित स्वयंसिद्ध पैरामेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने स्वीप रंगोली सजाकर युवाओं को नैतिक मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. समीर साहू, प्रबंधक राजेन्द्र मेहरा, वर्षा तिवारी, शिक्षिक जगदीश मरावी, अमिशा विश्वकर्मा, खुशबू सनोडिया सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version