15.5 C
Mandlā
Monday, December 1, 2025
Homeमध्यप्रदेशविद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाने (मण्‍डला समाचार)

विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाने (मण्‍डला समाचार)

चयनित 47 स्कूलों को मिल रहे स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, वाटर कूलर

जिला प्रशासन की पहल पर दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए उपकरण

            विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले के चयनित 47 स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, वाटर कूलर आदि संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की पहल पर दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जिले के 23 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट बोर्ड एवं वाटर कूलर तथा 24 हाईस्कूलों को यूपीएस एवं प्रिंटर सहित 3 कम्प्यूटर सेट प्रदाय किए जा रहे हैं। इन संस्थाओं का चयन विद्यालय की आवश्यकता तथा बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर किया गया है। इन स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि प्रदाय की गई सामग्री का छात्रहित में बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।

            कलेक्टर ने कहा कि मंडला जिले के विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है, उनके सपनों को साकार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में चयनित विद्यालयों में आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं जो निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। डॉ. सिडाना ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए प्रदाय की जा रही सामग्रियों का बेहतर उपयोग करें जिससे जिले के विद्यार्थी भी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में स्वयं को साबित कर सकें। इन सामग्रियों के माध्यम से अपने स्कूलों के मॉडल के रूप में विकसित करें जिससे वे अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन सकें।

प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन के विस्तार का प्रयास

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि जिले में संचालित प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन 2.0 के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिले के विद्यार्थी नीट तथा जेईई जैसी परीक्षाओं में चयनित हो रहे हैं। सफलता के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हाईस्कूल स्तर से ही तैयारी कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदाय की जा रही सामग्री विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन का निकट भविष्य में जिले के अन्य स्थानों पर भी विस्तार किया जाएगा।

इन स्कूलों को प्रदाय की जा रही सामग्री

            बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग ने बताया कि जिन हायरसेकेंडरी स्कूलों को स्मार्ट बोर्ड तथा वाटर कूलर प्रदान किए जा रहे हैं उनमें देवहारा बम्हनी, मंगलगंज, बबलिया, गडरा, कन्या निवास, जामगांव, कन्या अंजनिया, औरई, अहमदपुर, कन्या बिछिया, भिलवानी, माधोपुर, बुदरा पिपरिया, उदयपुर, हिरदेनगर, खुर्सीपार, हवेली बम्हनी बंजर, पौंड़ीलिंगा, लिमरूआ, भीमडोंगरी, मोतीनाल, मवई एवं उमावि मुनू शामिल हैं। इसी प्रकार जिन हाईस्कूलों को यूपीएस एवं प्रिंटर सहित कम्प्यूटर के 3 सेट प्रदान किए जा रहे हैं उनमें बिंझिया, अंजनी, गरैया, गजराज, मक्के, जंगलिया, बालक निवास, कन्या रामनगर, नकावल, मांद, राजो, बरगांव, खारी, खड़देवरा, कन्या पुरवा, ग्वारा, ग्वारी, वरिष्ठ मूल, कन्या बबलिया, कन्या मवई, देवगांव, कौआडोंगरी, कन्या मोहगांव एवं हाईस्कूल बिलगड़ा सम्मिलित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!