Site icon The Viral Patrika

लोकसभा निर्वाचन 2024 – पेड न्यूज पर रखी जा रही है पैनी नजर (ग्‍वालियार समाचार)

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में एमसीएमसी की बैठक आयोजित

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में “पेड न्यूज” पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पृथक से मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन हो रही है। एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लिया जाता है। पेड न्यूज साबित होने पर इसके प्रकाशन पर हुआ खर्चा संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में रविवार को मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) की बैठक आयोजित हुई। विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर प्रसारित हो रहीं खबरों का विश्लेषण किया गया, जिसमें कोई भी पेड न्यूज साबित नहीं हुई।

बैठक में एमसीएमसी के सदस्यगण सर्वश्री प्रदीप मांढरे, विनय अग्रवाल व राज दुबे, आकाशवाणी के निदेशक सोहन सिंह, एमसीएमसी के सदस्य सचिव एवं उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया व सोशल मीडिया हैण्डलर गौरव जैन मौजूद थे।

Exit mobile version