Site icon The Viral Patrika

रपटाघाट पर बनाए गए चित्रों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता संपन्न (मण्‍डला समाचार)

सौगत नसीम को प्रथम तथा मनीष कछवाहा एवं पारस तिवारी को द्वितीय स्थान

               नर्मदा तटों के सौन्दर्यीकरण के तहत रपटाघाट पर बनाए गए चित्रों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 17 छायाकारों ने मनमोहक तस्वीरों के साथ सहभागिता की। प्रतियोगिता में सौगत नसीम को प्रथम, मनीष कछवाहा एवं पारस तिवारी को द्वितीय तथा आनंद खरे एवं विकास कोपरिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मंडला नगर तथा नर्मदा के तटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भविष्य में सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने की दृष्टि से भी फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल तस्वीरों की प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट परिसर में साड़ी वॉक थॉन के तहत आयोजित कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई। ये सभी फोटो जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों मंे लगाई जाएंगी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग लालशाह जगेत, उपसंचालक कृषि मधु अली, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल, प्रभारी सहायक संचालक जनसंपर्क अनादि वर्मा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अनूप नामदेव सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version