Site icon The Viral Patrika

मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के प्रकरणों की प्रीसिटिंग बैठक सम्पन्न – मण्‍डला

वर्ष 2024 की आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च 2024 को सम्पूर्ण देश में किया जाना है, इसी तारतम्य में जिला मण्डला में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला डी0आर0 कुमरे के मार्गदर्शन में न्यायालयों में लंबित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर प्रकरणों के आवेदक अधिवक्ताओं एवं अनावेदक अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई है।

9 फरवरी 2024 को प्रीसिटिंग बैठक में माननीय एस0के0 जोशी सदस्य मो0दु0दा0 अधि0 मण्डला, माननीय शचीन्द्र श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश मण्डला, माननीय सुबोध विश्वकर्मा प्रथम अपर मो0दु0दा0अधि0मण्डला, माननीय जे0बी0एस राजपूत चतुर्थ अपर मो0दु0दा0अधि0 मण्डला, श्री ब्रजेश गोयल, पंचम अपर मो0दु0दा0अधि0मण्डला, की उपस्थिति में समस्त मो0दु0क्षतिपूर्ति के न्यायालय के प्रकरणों को चिन्हित किये जाने हेतु चर्चा की गई। एवं उन्हें निराकृत कराये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे है। उक्त प्रीसिटिंग बैठक में रामेश्वर झारिया, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, बीमा कंपनी के अधिकारी अनुपम शुक्ला एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण सुश्री दीप्ति शास्त्री अधि0, मुकेश शुक्ला अधि0, ब्रजेश चौरसिया अधि0, अखिलेश दुबे अधि0, सुधीर बाजपेयी अधि0, नंदकिशोर रजक अधि0, मनीष चौधरी अधि0 सहित अन्य समस्त आवेदक अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। जिनसे उनके संबंधित प्रकरणों में चर्चा किया जाकर प्रकरणों में समझौता,राजीनामा की चर्चा की गई है।

Exit mobile version