Site icon The Viral Patrika

मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया में खेल प्रशिक्षण का आयोजन (डिण्डोरी समाचार)

       खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखंड करंजिया में शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया में खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे जुंबा, एरोबिक्स, डांस आदि का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है। जिसमें डांस स्पेशलिस्ट इति अग्रहरि, पीटीआई श्री मनीष तिवारी. ब्लॉक समन्वयक खेल श्रीमती लक्ष्मी बनावल, पुलिस दस्ता से सरोज, लक्ष्मी टेकाम, प्रीति पड़वार, आशुतोष पड़वार, चमन मसराम आदि के सहयोग से खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड में निवासरत युवा युवतियां स्कूल की छुट्टियां होने के कारण खेल में भाग लेकर भरपूर आनंद प्राप्त कर रहे हैं।

Exit mobile version