Site icon The Viral Patrika

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे 1.29 करोड़ महिलाओं को 1576 करोड़ की राशि का अंतरण – मण्‍डला          

 प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज 10 फरवरी को मण्डला आगमन हो रहा है। वे रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में 1576 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। प्रत्येक पात्र बहनों के खाते में 1250 रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का अंतरण किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्य यांत्रिकी मंत्री मध्यप्रदेश शासन सम्पतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version