Site icon The Viral Patrika

महिष्मति घाट में पंचचौकी महाआरती 12 नवंबर से प्रारंभ होगी

            कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से महिष्मति घाट माँ नर्मदा नदी में पंचचौकी महाआरती का प्रारंभ किया जाएगा। यह महाआरती प्रतिदिन सायंकाल 6 बजे से आयोजित होगी। महाआरती आयोजन और व्यवस्था के लिए एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम को नोडल आधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचचौकी महाआरती के आयोजन के लिए ट्रस्ट का निर्माण कर खाता खोला गया है। ट्रस्ट द्वारा खोले गए खाते में कोई भी नागरिक दान स्वरूप राशि जमा कर सकता है। उक्त राशि पंचचौकी महाआरती आयोजन में व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, श्रद्धालु और नागरिक शामिल हो सकेंगे। उन्होंने आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचचौकी महाआरती ट्रस्ट के बैंक खाते में अपनी स्वेच्छानुसार राशि दान कर सकते हैं।

Exit mobile version