Site icon The Viral Patrika

मनेरी में औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली भूमिपूजन एवं लोकार्पण 1 मार्च को – मण्‍डला

retina-logo TheViralPatrika

प्रदेश में पहली बार इंडस्ट्री कॉनक्लेव के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन में होने जा रहा है। 1 और 2 मार्च 2024 को होने वाली इस कॉनक्लेव का उद्देश्य प्रदेश के अंचलों को इंडस्ट्री की दृष्टि से सशक्त बनाना है। उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 मार्च 2024 को करेंगे। उज्जैन के कार्यक्रम से ही औद्योगिक विकास केन्द्र मनेरी जिला मण्डला में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की 10 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाना है, जिसमें लगभग 190 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 425 व्यक्तियों का रोजगार सृजन होना है। आयोजन में एमपी इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेण्ट कार्पोरेशन लि. क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अंतर्गत 20 इकाईयों को मुख्यमंत्री के द्वारा भूमि का आवंटन प्रदान किया जायेगा, जिसमें लगभग 223 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 633 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है।

Exit mobile version