Site icon The Viral Patrika

मतदान दलों के प्रशिक्षण को प्रभावी बनाएं – डॉ. सिडाना

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

            लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण को प्रभावी बनाएं। प्रत्येक मतदानकर्मी को ईव्हीएम संचालन तथा ईव्हीएम से मतदान कराने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दें। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ईव्हीएम मशीन संचालन की प्रक्रिया सीखने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करें। साथ ही सभी को अनुशासन में रहते हुए निर्वाचन कार्य को संपादित करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

            जिला योजना भवन में संपन्न हुए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ईव्हीएम मशीन के कनेक्शन, संचालन एवं सीलिंग, ईव्हीएम से निर्वाचन, आवश्यक सामग्री, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मॉकपोल, पहचान के रूप में प्रयुक्त दस्तावेज तथा सामग्री वापसी आदि के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Exit mobile version