Site icon The Viral Patrika

मण्डला विधानसभा के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण सम्पन्न

retina-logo TheViralPatrika

               लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत मण्डला विधानसभा के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्र प्रबंधन, ईव्हीएम मशीन का संचालन, मॉकपोल, टेगिंग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतदान दल के सदस्यों को संबोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होते हैं जिनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये कोई स्थान नहीं है, किन्तु मतदान केन्द्र में जाकर वोटिंग की सम्पूर्ण कार्यवाही को बेहतर ढंग से सम्पादित करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य होता है। उन्होंने कहा कि दल के सभी सदस्य मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझें और सौंपे गये कार्य को एक टीम के रूप में पूरा करें। प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम मशीन संचालित करें। मॉकपोल करके देखें। अपनी शंका और जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ईव्हीएम मशीन की संचालन प्रक्रिया सीखने के लिये पर्याप्त अवसर प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version