16.4 C
Mandlā
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशमंडला कलेक्टर ने लिया कोंड्रा आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद

मंडला कलेक्टर ने लिया कोंड्रा आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम व्यक्ति द्वारा अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जा रहा है। गोद लेने के पश्चात इन केन्द्रों में बच्चों के लिए जरूरी सामान, खेल-कूद, मनोरंजन, बैठक व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोंड्रा आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए जरूरी सामग्री एवं मूलभूत आवश्यकताओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा केन्द्र में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव, सीईओ जनपद मंडला, ईईआरईएस मनोज धुर्वे उपस्थित थे।

बच्चों को भेंट किए ब्रश एवं टूथपेस्ट

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोंड्रा आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर वहां उपस्थित बच्चों से आत्मीय चर्चा की। उन्होंने बच्चों को टूथब्रश एवं टूथपेस्ट भेंट किए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि बच्चों को मीनू के अनुसार पोषण आहार प्रदान करें। उन्होंने केन्द्र में कुपोषण की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए मेम एवं सेम बच्चों के बारे में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने बच्चों के वजन एवं ऊँचाई की नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में बिजली कनेक्शन एवं पानी की उपलब्धता का जायजा भी लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!