Site icon The Viral Patrika

भोपाल जिले के नागरिकों से अपील अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें- सीएमएचओ (भोपाल समाचार)

retina-logo TheViralPatrika

भोपाल जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा। निर्वाचन प्रक्रिया लोकतन्त्र का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है। आइये हम सब मिलकर अपने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को और मजबूत बनाये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने भोपाल जिले के नागरिकों से अपील की है कि आप सभी स्वयं, अपने परिवारजनों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अन्य स्वजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि 07 मई 2024 को शत-प्रतिशत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा मतदान करने के लिए अपील की है।

Exit mobile version