बिछिया संचाःसंधा संभाग के अंतर्गत 132 के.व्ही. मंडला बिछिया लाईन के प्रथम सर्किट में 27 अप्रैल 2024 को सुधार कार्य हेतु सुबह 7 बजे से 10 बजे तक शटडाउन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त लाईन में शटडाउन के दौरान 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कुडेला, घुटास, मवई एवं गढी से निकलने वाली लाईनों से संबंधित समस्त में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सम्माननीय उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
बिछिया लाईन के प्रथम सर्किट में विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 से 10 बजे तक रहेगा बंद (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
