Site icon The Viral Patrika

प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने किया बल्नरेवल मतदान केन्द्रों व एसएसटी नाकों का निरीक्षण (ग्‍वालियार समाचार)

हर चुनावी गतिविधि पर निर्वाचन आयोग की नज़र

लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चल रही हर चुनावी गतिविधि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक कृष्णा आदित्य नजर रख रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने शनिवार को बल्नरेवल (क्रिटिकल) मतदान केंद्रों व एसएसटी नाकों का निरीक्षण किया।

सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत बिल्हेटी में स्थापित एसएसटी नाका का निरीक्षण किया। साथ ही सिरोल क्षेत्र में स्थापित बल्नरेवल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्रिटिकल मतदान केन्द्र महाराजा मानसिंह कॉलेज का निरीक्षण किया।

प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने इस दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानी । श्री आदित्य ने आदर्श आचरण संहिता के पालन के उद्देश्य से की गई कार्रवाई की जमीनी हकीकत भी देखी। एसएसटी नाके के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाकों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान की तिथि अब नजदीक है, इसलिए कोई भी संदिग्ध वाहन बगैर जाँच के निकलने न पाए।

Exit mobile version