Site icon The Viral Patrika

प्रयासों में जुनून की आवश्यकता होती है – डॉ. सिडाना (मण्‍डला समाचार)

कलेक्टर ने नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दिए टिप्स

               कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन 2.0 के तहत नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के संबंध में समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं होता है। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर फोकस करें। प्रयासों में जुनून की आवश्यकता होती है।

               कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो एक पीढ़ी को पिछली पीढ़ी से आगे करती है। अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। टीवी एवं मोबाईल से दूर रहें। परीक्षा में बहुत कम समय बचा है, हर एक पल का बेहतर उपयोग करें। परीक्षा तक अन्य गतिविधियों पर समय खर्च न करें। कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहें, अपनी शंकाओं का समाधान पाएं। कक्षा में दिए जाने वाले टेस्ट में शामिल हों। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से आत्मीय चर्चा करते हुए उन्हें मार्किंग प्रक्रिया, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने के तरीके आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियांे की विषय आधारित शंकाओं का समाधान भी किया। डॉ. सिडाना ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग ने भी विद्यार्थियांे से अपने अनुभव साझा करते हुए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक टिप्स दिए। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य कल्पना नामदेव सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version