प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त के वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 28 फरवरी 2024 को यवतमाल, महाराष्ट्र राज्य में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिला, ब्लॉक, जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसमें विधायक, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाए। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर या बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाना है। सभी वीएनओ उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित होंगे। समस्त वीएनओ (पटवारी) संबंधित ग्राम कृषकों को कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे। पटवारी हितग्राहियों को किस्त प्रदान करने हेतु ईकेवाईसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग तथा पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे
http://pmrevenue.ncog.gov.in/ लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कराकर हितग्राहियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम से जुड़ने हेतु वीडियो कॉन्फेन्स लिंक http://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग कर कार्यक्रम से जुड़ा जा सकेगा।