Site icon The Viral Patrika

प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य प्रारंभ कर निकाय को सूचित करें – मण्‍डला

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत नगर पालिका मण्डला अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनको राशि का भुगतान किया गया है, ऐसे हितग्राही जिनको आवास योजना की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है उन्हें नोटिस व सूचना पत्र कार्य प्रारंभ करने हेतु जारी किया गया है। वह निर्माण कार्य प्रारंभ कर निकाय को सूचित करते हुये 7 दिवस में प्लींथ, लेंटर लेबल तक कार्य पूर्ण करें। ऐसे हितग्राही जिनको आवास योजना के द्वितीय किस्त (दो लाख) रूपये प्राप्त हो चुके हों आगामी 7 दिवस में आवास के सामने छपाई-पुताई एवं पी.एम.ए.वाय. का लोगो नाम सहित कार्य कराकर निकाय को सूचित करें जिसमें complete lebel की जियो टेगिंग की जा सके। उपरोक्तानुसार निर्माण कार्य न करने पर प्रकरण सरेंण्डर व निरस्त करते हुये राशि वापसी एवं राशि वापसी न करने की स्थिति में संपत्ति कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

Exit mobile version