राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत योग्य लाभार्थियों का बीसीजी का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय एवं समस्त विकासखण्डों में 3 माह तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को सेशन बनाकर वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा। वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन के लक्ष्य प्राप्ति की ओर एक बड़ा कदम है। जिला टीकाकरण अधिकारी मण्डला द्वारा वयस्क बी.सी.जी. टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी एवं आम जनता को वयस्क बीसीजी का टीका लगवाने हेतु आगृह करते हुए बताया गया कि बीसीजी का टीका एक विश्वसनीय एवं सुरक्षित टीका है। टीकाकरण अध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में पात्र व्यक्तियों को एडल्ड बीसीजी वेक्सिनेशन किया जाएगा जिसमें टीबी के मरीजों के संपर्क में आये व्यक्ति। पूर्व में टीबी का उपचार ले चुके व्यक्ति। BMI<18KG/M2 के व्यक्ति। 60 वर्ष से अधिक के आयु समूह के व्यक्ति। स्वप्रतिवेदित धूम्रपान कर रहे व्यक्ति तथा स्वप्रतिवेदित मधुमेह के मरीज हैं।
प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को होगा वयस्क बीसीजी का टीकाकरण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
