Site icon The Viral Patrika

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जटिया की धर्मपत्नी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए कर्नाटक राज्यपाल श्री गहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी श्रीमती कलावती जटिया का सोमवार को उज्जैन के चक्रतीर्थ में अंतिम संस्कार किया गया। श्री जटिया की धर्मपत्नी की पार्थिव देह पर कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलौत और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रीमती जटिया की अंतिम यात्रा में कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढॉढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान, विधायक सतीश मालवीय, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।

Exit mobile version