Site icon The Viral Patrika

पाँच पण्डुब्बियां नष्ट एवं एक फोकलेन मशीन की जब्त

पाँच पण्डुब्बियां नष्ट एवं एक फोकलेन मशीन की जब्त

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा डबरा के ग्राम सिली और सिलेटा में सिंध नदी में अवैध उत्खनन करते हुए एक फोकलेन मशीन जब्त की है। इसके साथ ही पांच पनडुब्बी भी नष्ट की गई हैं।          

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई फोकलेन मशीन को चुकालहरी चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन नियम 2022 के तहत कार्रवाई कर अर्थदण्ड वसूल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है।

Exit mobile version