Site icon The Viral Patrika

न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह को मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री पटेल ने नवनियुक्त लोकायुक्त श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह ने न्यायमूर्ति नरेश कुमार गुप्ता का स्थान लिया है।

राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्षनरेंद्र सिंह तोमर, सांसद वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ए.के शुक्ला, विभिन्न आयोगों के पदाधिकारी, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version