Site icon The Viral Patrika

निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण – डॉ. सिडाना (मण्‍डला समाचार)

मतदान दलों के संपर्क में रहें, समय पर भेजें वांछित जानकारियाँ

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत आयोजित सेक्टर अधिकारियांे की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। निर्वाचन सामग्री वितरण से लेकर निर्वाचन के उपरांत सामग्री वापसी तक के कार्यों में सेक्टर अधिकारी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। मतदान दलों की सुविधा की दृष्टि से सभी सेक्टर अधिकारी पॉलीटेक्निक परिसर का भ्रमण कर वहां पर बनाए गए काउंटर्स तथा सुविधाओं की जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों के सतत संपर्क में रहें। दल के सभी सदस्यों से समन्वय कर 17 अप्रैल की शाम तक उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। 18 अप्रैल को सुबह लीड करते हुए सभी दलों को सामग्री दिलवाएं तथा आवंटित वाहनों से उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र तक पहुंचाते हुए ओके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

मतदान केन्द्र में ही करें 18 अप्रैल को रात्रि विश्राम

            कलेक्टर ने कहा कि 18 अप्रैल को सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के किसी मतदान केन्द्र में ही रात्रि विश्राम करें। बीएलओ से समन्वय कर मतदान दलों के लिए की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें। 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे से सभी मतदान दलों से संपर्क करते हुए मॉकपोल सहित अन्य प्रक्रियाएं संपन्न कराएं तथा चाही गई जानकारियां कंट्रोल रूम में प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि मतदान दल के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से आवंटित मतदान केन्द्र में ही रात्रि विश्राम करें।

Exit mobile version