Site icon The Viral Patrika

निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम:जिले में 13 पंच व 1 सरपंच के खाली पदों के लिए 5 जनवरी को होगा मतदान

कपिल वर्मा ….

जनपद पंचायतों में पंच, सरपंच के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए आयोग की ओर से कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार 5 जनवरी को मतदान किया जाएगा। यह मतदान जनपद पंचायत मंडला में उपनिर्वाचन के अंतर्गत पंच पद के लिए रिक्त 9 व सरपंच के 1, नैनपुर में 1 पंच, बिछिया में 2 पंच और निवास में 1 पंच के रिक्त पद के लिए होगा।

मंडला में 9 पंच और 1 सरपंच के लिए होगा मतदान

निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत मतदान केंद्र 1 लिंगामाल पंचायत में, मतदान केंद्र 4 बक्छेरागोंदी पंचायत में, मतदान केंद्र 11 तिलईपानी पंचायत में, मतदान केंद्र 75 लिमरूआ पंचायत में, मतदान केंद्र 15 सकवाह पंचायत में, मतदान केंद्र 22 खड़देवरा पंचायत में, मतदान केंद्र 26 सुभरिया पंचायत में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं मतदान केंद्र 29 व 30 धौरगांव पंचायत में पंच व सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे।

बिछिया में 2 तथा नैनपुर, निवास में 1-1 पंच पद रिक्त

जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत मतदान केंद्र 10 सकवाह पंचायत में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत मतदान केंद्र 1 मांगा पंचायत में एवं मतदान केंद्र 3 ककैया पंचायत में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे और जनपद पंचायत निवास के अंतर्गत मतदान केंद्र 6 भीखमपुर पंचायत में पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे।

Exit mobile version