Site icon The Viral Patrika

नरवाई जलाने वाले 48 व्यक्तियों पर लगा 1 लाख 70 हजार रूपए का अर्थदण्ड (मण्‍डला समाचार)

           नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नैनपुर के 3 ग्रामों में नरवाई जलाने वाले 48 व्यक्तियों के विरूद्ध 1 लाख 70 हजार रूपए अर्थदण्ड लगाया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी नैनपुर सोनल सिडाम ने बताया कि खेतों में नरवाई न जलाने के संबंध में किसानों को लगातार समझाईश दी जा रही है, फिर भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसे प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नैनपुर अनुविभाग के 3 ग्रामों में नरवाई जलाने वाले 48 व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर उन पर 1 लाख 70 हजार रूपए अर्थदण्ड लगाया गया है। एसडीएम सोनल सिडाम ने बताया कि नरवाई नहीं जलाने के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिबनल ने पर्यावरण सुरक्षा, जन स्वास्थ्य एवं जीव जनतुओं की सुरक्षा की मद्दे नजर पर्यावरण प्रदूषण एवं नियत्रण अधिनियम 1981 के तहत प्रतिबंधित किया है।

Exit mobile version