Site icon The Viral Patrika

नगद राशि सहित कुल 4155984 रूपये की सामग्री जप्त (मण्‍डला समाचार)

अब तक 34 शिकायतों का निराकरण

            लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंडला जिले के जिला कम्पलेंट सेल एवं सी-विजिल कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक सी-विजिल ऐप के माध्यम से 42 प्रकरण आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन से संबंधित पाये गये जिन पर एफएसटी टीम द्वारा कार्यवाही कर सभी प्रकरणों को निराकृत किया गया है।

            जानकारी के अनुसार निर्वाचन से संबंधित सी-विजिल मोबाईल ऐप के इलेक्शन सीजर मैंनेजमेंट सिस्टम द्वारा आबकारी विभाग एवं एसएसटी टीम के माध्यम से अब तक 17724.72 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2175691 तथा ड्रग्स 89,764.47 जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 910000 एवं अन्य आइटम 14 जिसकी अनुमानित कीमत 894800 रूपये बताई गई है। इस प्रकार कुल 4155984 रूपये सभी सामग्री का मूल्य नगदी सहित जब्त किया गया। एनजीआरएस/1950 हेल्पलाइन नंबर द्वारा पोर्टल के माध्यम से अब तक कुल 34 शिकायत दर्ज की गई है जिनका निराकरण भी कर दिया गया है। इस तरह जिले के चारों तरफ चैकपोस्ट के माध्यम से एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा सतत निरीक्षण/निगरानी का कार्य किया जा रहा है।

Exit mobile version