Site icon The Viral Patrika

नगद इनाम की घोषणा (विदिशा समाचार)

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना गंजबासौदा शहर में दर्ज अपराध का फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना गंजबासौदा शहर के अपराध क्रमांक 375/2022 के फरार आरोपी पिन्टू यादव ट्रक मालिक निवासी धौलपुर (राजस्थान) तथा प्रसाद ट्रक ड्रायवर फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Exit mobile version