शासकीय आईटीआई में सुजुकी मोटर का प्लेसमेंट ड्राइव आज
शासकीय आईटीआई मंडला में 8 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से सुजुकी मोटर कम्पनी, गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, ट्रेक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेड से आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18 से 24 वर्ष है, केवल पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर होगा। चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनी द्वारा सीटीसी 21000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज, 10वी, 12वी एवं आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड के दो फोटोकॉपी, तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं शैक्षणिक बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
नर्मदा जयंती संबंधी बैठक आज
कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 फरवरी 2024 नर्मदा जयंती के संबंध में जिला योजना भवन के सभाकक्ष में 8 फरवरी 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संबंधितों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्टेडिंग कमेटी की बैठक एवं प्रेस कॉफ्रेंस आज
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत नियत कार्यक्रमानुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाना निर्धारित है। उपरोक्त संबंध में 8 फरवरी 2024 को प्रातः 11ः30 बजे से जिला योजना भवन के सभाकक्ष में स्टेडिंग कमेटी की बैठक के साथ ही प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
ग्राम देवगांव निवासी पलक की 22 अगस्त 2023 को जहरीले सर्प के काटने से मुत्यु हो जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निवास द्वारा मृतक के निकटतम वारसान के रूप में पिता श्यामलाल को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने 28 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभिन्न रोजगारन्मुखी व्यवसायों जैसे सिलाई, रेडीमेड गारमेंट, बेकरी, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, प्लम्बर, दोना पत्तल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, मरम्मत, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, ढाबा रेस्टोरेन्ट, राईस मिल, फोटो कॉपी, कम्प्यूटर ऑनलाईन सर्विस, आटा चक्की, तेल मिल, टेन्ट हाउस, फर्नीचर निर्माण एवं रेपेरिंग, निर्माणकार्य से सबंधित आदि ट्रेडों में स्वयं व्यवसाय किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
देश भर के शिल्पकार बढाई, सुनार, लोहार, राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, जूता बनाने वाला कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाडू बनाने वाला गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना में आवेदक की न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए ब्याज दर प्रतिशत तय की गई है। प्रथम चरण में 1 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उसके बाद योजना के द्वितीय चरण में 2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। सभी पात्र शिल्पी अपना पंजीयन नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएसी) में जाकर करा सकते हैं। शासन द्वारा पंजीयन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। पंजीयन के लिए आधार कार्ड का मोबाईल नम्बर से लिंक होना आवश्यक है। योजना में पंजीयन के पश्चात प्रशिक्षण, टूलकिट तथा ऋण आदि का प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 9 को
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 9 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से अध्यक्ष जिला पंचायत संजय कुशराम की अध्यक्षता में होगी। जिला पंचायत सभाकक्ष में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना, विश्वकर्मा योजना, विकसित भारत संकल्प यात्रा, कृषि एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, सिकलसेल एनीमिया, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। संबंधितों से बैठक में उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
श्रवण बाधित दिव्यांग शिविर 9 फरवरी को
जिला चिकित्सालय मण्डला में 9 फरवरी 2024 को श्रवण बाधित दिव्यांगजनों की जांच एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रवण बाधित (मूक बधिर) दिव्यांगजनों की जांच हेतु डॉ. शिल्पा ज्योति नेल्सन जिला चिकित्सालय जबलपुर सेवाएं देंगी। शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हे सुनने-बोलने में परेशानी होती है, वे अपनी जांच करावें। जिन श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र की वैधता तिथि समाप्त होने से नवीनीकरण कराना है, वे इस शिविर में लाभ उठा सकते हैं। श्रवण बाधित दिव्यांगजन शिविर में आकर अपनी आडियोमेट्री कराएं। प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति, दो फोटो एवं पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) के साथ 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय मण्डला के कक्ष क्रमांक 5 में उपस्थित होवें।