Site icon The Viral Patrika

दा वायरल समाचार मण्‍डला

retina-logo TheViralPatrika

2 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शनिवार 30 मार्च को 2 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ले ली हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला संसदीय क्षेत्र से रीता मरकाम एवं सुखदेव सिंह कुशराम ने अपने नाम वापिस लिए हैं। नाम वापसी के उपरांत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए 14 अभ्यर्थी शेष हैं।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रय पर छापामार कार्यवाही

56 लीटर महुआ शराब तथा 300 किलो महुआ लाहन जप्त

            लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर आबकारी टीम द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में संदिग्ध होटलों, ढाबों एवं स्थानों में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए 41 नग देशी मदिरा प्लेन, 21 नग विदेशी मदिरा एवं 6 बोतल बीयर के जप्त किये गये। कार्यवाही के दौरान 56 लीटर हाथ से बनी महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले लगभग 300 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। इस अपराध में संलिप्त 5 व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version