Site icon The Viral Patrika

तीन ओव्हरलोड डम्फर जप्त (मण्‍डला समाचार)

               खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर मण्डला के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियाँ की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के तीन वाहन डम्फर क्रमांक एमपी 04 एचई 9662, डम्फर क्रमांक एमपी 20 जेडएच 7866 एवं डम्फर क्रमांक एमपी 20 जेडएल 9186 को खनिज विभाग द्वारा ओव्हरलोड परिवहन करते हुये जप्त किया गया।

               उक्त संलिप्त वाहनों को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना टिकरिया एवं थाना बम्हनी की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहनों के विरूद्ध म०प्र० खनिज नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

Exit mobile version