15.8 C
Mandlā
Sunday, December 7, 2025
Homeमध्यप्रदेशजिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों से रूबरू हुए ग्रुप...

जिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों से रूबरू हुए ग्रुप कैप्टन श्री रावत और शंकर सिंह (सीहोर समाचार)

श्री रावत ने की सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

          सीहोर जिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से गत दिवस जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल/ सीहोर ग्रुप कैप्टन (से.नि.) अभिताभ रावत एवं कैप्टन शंकर सिंह ने जिला मुख्यालय सीहोर का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की और निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित कार्यक्रमों से रूबरू कराया।

     कैप्टन शंकर सिंह ने बताया कि आप अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन ले रहे हैं तो उस अकाउंट को डी.एस.पी.पेन्शन गोल्ड अकाउंट में परिवर्तित कराएं। साथ ही उसमें नॉमिनी का नाम दर्ज कराएं, ताकि बैंक के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।  उन्होने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी को 25 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

            जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री रावत ने आर्मी हेल्थ स्कीम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।  हवलदार अनिल वर्मा ने इमरजेंसी इलाज के लिए जिले में एक ईसीएचएस  इनपेनल्ड हास्पिटल की जरूरत बताई। हवलदार गोविंद प्रसाद ने  पूर्व सैनिकों को नौकरी में प्राथमिकता दिए जाने का उल्लेख किया।  वीर नारी ममता बारेला पत्नी स्वर्गीय सिपाही इकराम के पेंशन प्रकरण के विषय में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसकी पेंशन मिलेगी, जिसकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण  के लिए जिला संयोजक सूबेदार एस.आर. कुलकर्णी को अवगत कराएं ताकि उन्हें भोपाल नहीं आना पड़े।  इस बैठक में वयोवृद्ध सैनिक श्री राम गोपाल आर्य भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर और एसपी से भेंट

            जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल/ सीहोर ग्रुप कैप्टन (से.नि.) अभिताभ रावत ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से भेंट की और भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। श्री रावत ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी से भी मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!