Site icon The Viral Patrika

जिले की स्वास्थ्य संस्था हुई नेशनल क्वालिटी इनश्योरेंश व लक्ष्य सर्टिफाईड

मंडला। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार हेतु आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करवाने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा तय मापदण्ड अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं को तैयार किया गया है। मण्डला जिले की स्वास्थ्य संस्थाएं सिविल अस्पताल, नैनपुर को ’लक्ष्य’ से पुरूस्कृत किया गया है। 10 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें सिविल अस्पताल नैनपुर सभी मापदण्डों को पूर्ण करते हुये कुल स्कोर 94.5 प्रतिशत अर्जित किया है। इसके साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर-एस.एच.सी. मेढा (मवई), एस.एच.सी. बिलगांव (मोहगांव), एस.एच.सी. धनौरा (नैनपुर), एस.एच.सी. टीकरिया (नारायणगंज) एवं एस.एच.सी. राजीवकालोनी (बम्हनी बंजर) को नेशनल क्वालिटी एनश्योरेंश सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। मण्डला जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी बंजर, प्राथमिक स्वास्थ्य ‘केन्द्र चिरईडोंगरी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर-एस.एच.सी. मोतीनाला (मवई), एस.एच.सी. लिंगामाल (बम्हनी बंजर) तथा एस.एच.सी. बेरपानी (बीजाडांडी) भी नेशनल क्वालिटी इनश्योरेंश सर्टिफाईड संस्था हैं।

Exit mobile version