निवास तथा घुघरी अनुविभाग में पेयजल की उपलब्धता की कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी क्षेत्र का सतत भ्रमण करें तथा जल से संबंधित समस्या सामने आने पर प्राथमिकता से निराकृत करें। इस संबंध में संबंधित एसडीएम लीड रोल अदा करें। जल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए पीएचई, राजस्व तथा संबंधित निकाय एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि नलजल योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। बंद योजनाओं में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कराएं। बिजली के कारण कोई भी योजना बंद नहीं रहनी चाहिए। इसी प्रकार सुधार योग्य हेंडपंपों में सुधार कराएं। बैठक में कलेक्टर ने नलकूप खनन, हेंडपंप में सुधार तथा जल परिवहन आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा, ईईपीएचई मनोज भास्कर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
जल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए पीएचई, राजस्व एवं संबंधित निकाय टीम के रूप में कार्य करें (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
