Site icon The Viral Patrika

जल जनित समस्याओं के बारे में उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

मंडला। जनपद पंचायत मंडला के सभाकक्ष में ग्राम रोजगार सहायक एवं मोबिलाइजरों को वर्षाकाल में होने वाली जल जनित समस्याओं के बारे में एक दिवसीय उन्मुखीकरण अभिसरण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें जनपद पंचायत मंडला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मंडावी द्वारा जल से होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। तहसीलदार अजय श्रीवास्तव एवं हिमांशु भलावी ने उपस्थित प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत स्तर पर वर्षा काल में होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की संयुक्त टीम निर्माण कर स्टॉप डायरिया की रोकथाम हेतु जानकारी दी। इसी तारतम्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक यंत्री विनेश उईके ने जल जनित समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु ग्राम स्तर पर सतत् निगरानी कर प्रत्येक परिवारों को वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीकों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला सलाहकार एस.एस. श्रीवास्तव एवं के. भोंडेकर भूजलविद द्वारा ग्राम में संचालित जल जीवन मिशन की अवधारणा की जानकारी देकर स्थानीय लोगों द्वारा योजना की संचालन एवं संधारण की जानकारी दी गई। जिला प्रयोगशाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से रसायनज्ञ सपना पटेल द्वारा ग्राम स्तर पर फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की जांच करने की विधि समझाई। जिला प्रबंधन ईकाई जल जीवन मिशन से जिला समन्वयक जल गुणवत्ता परीक्षण विशेषज्ञ रामशरण दुबे द्वारा दूषित पानी की पहचान एवं पानी को जीवाणु रहित करने हेतु सोडियम हाइपो क्लोराइड सोलुसन की प्रयोग की जानकारी दी। समन्वयक कार्यान्वयन सहायता एजेंसी नरेश कुमार सोनवानी ने स्टॉप डायरिया की रोकथाम हेतु व्यवहार परिवर्तन हेतु जानकारी दी।

Exit mobile version