Site icon The Viral Patrika

जनहित एवं ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का करें निर्वहन : वन मंत्री श्री चौहान

पटवारी संघ के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए

वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान अलीराजपुर में पटवारी संघ के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। श्री चौहान ने कहा कि जनहित एवं ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए किसानों के हित में कार्य करें। श्री चौहान ने वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिये पटवारी संघ को धन्यवाद दिया।

पटवारी संघ के वार्षिक सम्मेलन में सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, कलेक्टर अभय अरविंद वेडेकर, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिले के पटवारी और अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version