Site icon The Viral Patrika

गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने रचाई लोकतंत्र की मेंहदी

            लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तर पर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओं ने आगामी 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन पर्व के उपलक्ष्य में लोकतंत्र की मेंहदी रचाकर जागरूकता संदेश दिया। साथ ही मेंहदी से मतदाता जागरुकता संबंधी नारे रचाकर शत-प्रतिशत मतदान के पक्ष में अलख जगाई। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकों ने लोकतंत्र की सफलता में शत-प्रतिशत मतदान के योगदान की चर्चा की तथा इसकी आवश्यकता पर बल दिया।

Exit mobile version