Site icon The Viral Patrika

गर्भवती महिलाओं के पंजीयन और टीकाकरण में मिली अनियमितता (मण्‍डला समाचार)

एएनएम का 10 दिवस तथा सीएचओ का 5 दिवस का कटेगा वेतन

कलेक्टर ने किया उप स्वास्थ्य केन्द्र पेटेगाँव का निरीक्षण

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र पेटेगाँव का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण तथा दवाईयों के वितरण में अनियमितता एवं लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित एएनएम का 10 दिवस तथा सीएचओ का 5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

            निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रतिदिन निर्धारित समय पर खोलें तथा स्थानीयजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि घर-घर संपर्क करते हुए प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का अनमोल पोर्टल पर पंजीयन करते हुए उनकी आवश्यक जांच करें। साथ ही उनका टीकाकरण कर आवश्यक दवाईयां प्रदान करें। हाईरिस्क महिलाओं के चिन्हांकन में सावधानी बरतें।

कलेक्टर ने की गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग

            निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उप स्वास्थ्य केन्द्र पेटेगाँव में उपस्थित गर्भवती महिलाओं से आत्मीय बात की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ, पौष्टिक आहार, टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि के संबंध में जानकारी दी। डॉ. सिडाना ने बताया कि स्वस्थ शिशु के लिए माँ का स्वस्थ होना नितांत आवश्यक है।

Exit mobile version