Site icon The Viral Patrika

क्रीडा परिसर में प्रवेश हेतु आवेदन 25 अप्रैल तक जमा होंगे (मण्‍डला समाचार)

retina-logo TheViralPatrika

          शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक क्रीड़ा परिसर कालपी मंडला में सत्र 2024-2025 में रिक्त सीट 100 हेतु अनुसूचित जनजाति के छात्रों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक जनजाति के छात्र निर्धारित आवेदन फॉर्म अधीक्षक कोच शासकीय अनुसूचित जनजाति क्रीड़ा परिसर कालपी से प्राप्त कर 25 अप्रैल 2024 तक जमा कर सकते हैं। प्रवेश हेतु पात्रता परीक्षा 15 व 25 जून 2024 के मध्य शारीरिक परिक्षण एवं बेटरी टेस्ट प्रातः 8 बजे से होगा। विस्तृत जानकारी जनजातीय कार्यविभाग मंडला से प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version