Site icon The Viral Patrika

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह, शिवसेना सिंदे गुट के संजय गायकवाड के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग।

मण्डला । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध दिनांक 15 सितम्बर, 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि रााहुल गांधी देश के नंबर वन आंतकी है उनके विरूद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए बिट्टू, ने यह भी कहा कि वे हिन्दुस्तानी नहीं है उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने, बम व बारूद, गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है, राहुल गांधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए जबकि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गांधी के पिता स्व. श्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है उनकी दादी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रंगो में उनका ही रक्त बह रहा है तथा वह सच्चे देश भक्त है। उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग उनका अपमान किया गया है।उपरोक्त घटनाक्रम के अनुरूप ही दिनांक 16 सितम्बर 2024 को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है क्यों कि वो इस देश को डिवाईंड एंड रूल, अंग्रेज मर गए औलाद छोड़ गए, ना तो इनका कोई धर्म है, बाबा थे मुस्लिम, बाप हो गए क्रिश्यचयन ना ये मुसलमान और ना हिन्दू रहे, ये तो ऐसी पांचवी जाति बन गई इन्हें किसी के साथ सरोकार नहीं है हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना देना नहीं है, हिन्दुस्तान को लुटेरे के रूप में इटली से आए है, इसलिए ये नंबर एक आतंकवादी है । रघुराज सिंह द्वारा श्री राहुल गांधी जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है उनके प्रति अनर्गल बयानबाजी कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है।अतः श्रीमान थाना प्रभारी से कांग्रेसजनों की और से निवेदन है कि उपरौक्त दोंनो भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी तथा श्री राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हें आतंकी कहने से हम सभी कांग्रेसजन आहत हुए है इसलिए केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह,संजय गायकवाड के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर दंड दिलाया जाएं, जिससे कि देश को बाटकर देश में साम्प्रदायिक स‌द्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को सबक मिल सके जो कि न्यायोचित होगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी,पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले,जयेंद्र चौधरी,राजेंद्र राजपूत,आशु जैन, कोविद सिंह ठाकुर,जावेद कुरैशी,अमन लाहौरी,श्रीकांत कछवाहा,कमलेश तिलगाम,रेशमा अल्वी,अंकित रजक,इंद्रजीत भंडारी,इकबाल खान,शेख अतीक सब्बू भाईजान शामिल रहे।

Exit mobile version