Site icon The Viral Patrika

किसानों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसलों के चयन हेतु प्रेरित करें (मण्‍डला समाचार)

समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

            कृषि एवं संबंधित विभागों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि किसानों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल के चयन हेतु प्रेरित करें। ऐसी फसलों का चयन करें जिनमें पानी की आवश्यकता कम पड़ती है। कृषि का रकबा एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। रागी, कोदो-कुटकी एवं चिया फसल को प्रोत्साहित करें। उन्होंने खाद और बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

            कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पशुओं के टीकाकरण की कार्यवाही लगातार जारी रखें। कुक्कुट, बकरी एवं सूकर पालन आदि में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। फलों के उत्पादन को व्यावसायिक रूप प्रदान करें। मत्स्योत्पादन बढ़ाएं, अमृत सरोवरों में भी मछली का पालन करें। बैठक में कलेक्टर ने सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा बैंकों की वित्तीय स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में उपसंचालक कृषि मधु अली डांगी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version