Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर श्री दुबे ने की विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा (रायसेन जिला)

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा वाले शासकीय पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें और इसकी जानकारी को पोर्टल पर भी दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु गत बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही की विभागवार जानकारी लेते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, जल संसाधन, विद्युत सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version