Site icon The Viral Patrika

कलेक्‍टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक निर्देश (जबलपुर समाचार)

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्‍सेना ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन कार्य के मतगणना के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्‍होंने सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गये विभिन्‍न दायित्‍वों के संबंध में एक-एक कर चर्चा कर कहा कि मतगणना कार्य सुव्‍यवस्थित व रूप से संपन्‍न करायें। जिसमें अभ्‍यर्थी एवं अभीकर्ताओं को मतगणना संबंधी जानकारी, राजनैतिक दलों की बैठक, मतगणना के लिये मॉक ड्रिल, स्‍ट्रांग रूम खुलवाना, आचार संहिता का पालन करना, मतगणना संबंधी प्रेक्षक प्रतिवेदन, आयोग द्वारा वांछित जानकारी प्रेषण, ईव्‍हीएम का मतगणना कक्ष तक सुरक्षित परिवहन व वापसी, मतगणना उपरांत स्‍ट्रांगरूम की सीलिंग, ईव्‍हीएम संबंधी समस्‍त रिकार्ड कीपिंग, मतगणना चक्रों की डेब्‍यूलेशन, मतगणना कार्य का सुचारू एवं समयबद्ध संचालन, ईटीपीव्‍हीएस, पोस्‍टल बैलट काउंटिंग की व्‍यवस्‍था, कर्मचारियों की डयूटी आदेश, माइक्रों आब्‍जर्बर की नियुक्ति, मतगणना के लिये नियुक्‍त प्रेक्षक के लाईजनिंग संबंधी व्‍यवस्‍था, मीडिया सेंटर, उदघोषणा, फर्नीचर व्‍यवस्‍था, बिजली, टेंट, कूलर, साफ-सफाई, चाय, पानी, नाश्‍ता, भोजन, मतगणना के दौरान लगने वाले आवश्‍यक संसाधन, एमबुलेंस, वेबकॉस्टिंग, वीडियोग्राफी, सीसीटीव्‍ही, मतगणना के लिये प्रशिक्षण आदि मतगणना संबंधी अनेक विषयों पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। 

Exit mobile version