Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

            लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। आपस में टीम की तरह कार्य करते हुए बेहतर समन्वय बनाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे, ऋषभ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

            बैठक में कलेक्टर ने मतदान की प्रशासनिक तैयारियां, रूटचार्ट, ईव्हीएम मैनेजमेंट, मतदान सामग्री की व्यवस्था, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति काउंटर्स की तैयारी, कानून व्यवस्था, सी-विजिल ऐप, मीडिया मॉनिटरिंग, आदर्ष आचरण संहिता का पालन एवं अनुवर्ती कार्यवाही, कम्यूनिकेषन प्लान, यातायात प्रबंधन, वेलफेयर मैनेजमेंट, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्था, वाहनों मंे जीपीएस, कंट्रोल रूम, रेंडमाईजेषन, कंपलेंट मैनेजमेंट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मंे डॉक्टर मौजूद रहे

            स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखें। प्रत्येक मतदान दलों को ओआरएस, ग्लूकोज सहित अत्यावश्यक दवाईयों की किट प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मंे डॉक्टर सहित संबंधित अमला मौजूद रहे। कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक परिसर में भी चिकित्सक सहित एम्बूलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version