Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर ने किया रात्रिकालीन नगर का भ्रमण

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार की रात्रि को प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर निराश्रित मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। नगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सघन यातायात वाले मार्गों का अवलोकन किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पथ विक्रेता एवं दुकानदार से चर्चा करते हुए डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, नगर पालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version