Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर ने किया प्रावीण्यता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान (मण्‍डला सामाचार)

मार्गदर्शन के लिए की जाएगी कैरियर काउंसलिंग

               हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणामों में प्रदेश और जिला स्तर पर प्रावीण्यता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया तथा उनके भविष्य की रणनीति एवं सपने के बारे में आत्मीय चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि घोषित परिणाम यह बतलाते हैं कि आपने शिक्षा को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल किया है। अपना लक्ष्य अभी से तय करें तथा उसे हासिल करने के लिए योजनाबद्ध रूप से तैयारी करें।

               कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाती है। सभी विद्यार्थी आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता तथा जिले का नाम रोशन करें। बड़े होकर आप जिस भी पद पर रहें, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए राष्ट्र की प्रगति में सहभागी बनें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट ने कहा कि प्रावीण्यता सूची में जिले के विद्यार्थियों का शामिल होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि करियर काउंसलिंग के लिए हम एक सत्र आयोजित करेंगे। जिस भी क्षेत्र में ये जाना चाह रहे हैं उसकी संभावनाओं के बारे में अवगत कराएंगे। इस दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग एलएस जगेत, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version