Site icon The Viral Patrika

कलेक्‍टर द्वारा आज शहर का भ्रमण कर व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा, भ्रमण के दौरान जिला चिकित्‍सालय परिसर और कॉलेज रोड का किया निरीक्षण

  जिला चिकित्‍सालय की वाहन पार्किंग को व्‍यवस्थित करने के दिये निर्देश

पीजी कॉलेज रोड का चौड़ीकरण करने व डिवाईडर बनाने के दिये निर्देश          

गुना। कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज गुना शहर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कॉलेज रोड के चौड़ीकरण, अवैध होर्डिंग हटवाने, जिला चिकित्‍सालय परिसर में पार्किंग व्‍यवस्‍था आदि कार्यो का निरीक्षण किया गया। कलेक्‍टर द्वारा आज निरीक्षण के दौरान सर्किट हाउस के पीछे बिजली विभाग द्वारा बनाये जा रहे विद्युत फीडर के लिए स्‍थल चयन तथा पीजी कॉलेज से अम्‍बेडकर भवन चौराहे की चौड़ाई 58-60 फीट करने तथा सड़क के बीच डिवाईडर बनाये जाने के निर्देश नगर पालिका अधिकार को दिये। इसी प्रकार अम्‍बेडकर भवन के सामने कॉलेज रोड के एन्‍ट्री गेट की चौड़ाई बढ़ाने और अम्‍बेडकर चौराहे से होर्डिंग हटाने के निर्देश दिये गये। कॉलेज गेट के सामने स्थित विद्युत डीपी, यात्री प्रतीक्षालय और नेकी की दीवार को अन्‍यत्र शिफ्ट करने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये।कॉलेज रोड के खम्‍बे और गेट के सामने स्थित डीपी को हटाने के दिये निर्देश कलेक्‍टर द्वारा भ्रमण के समय उपस्थित अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग को बिजली के खम्‍बे एक साइड शिफ्ट करने व शासकीय पीजी कॉलेज गेट के सामने स्थित विद्युत डीपी को हटाने के निर्देश दिये गये।

जिला चिकित्‍सालय की वाहन पार्किंग को व्‍यवस्थित करने के दिये निर्देश       

कलेक्‍टर द्वारा आज जिला चिकित्‍सालय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्‍सालय परिसर में जो भी डॉक्‍टर्स के लिए पुराने आवास एवं पुराने जीर्ण-र्शीण भवन हैं उनका डिस्‍मेंटल किया जाये और परिसर के लिए पर्याप्‍त स्‍थान निकाला जाये। इसी प्रकार मेन गेट की चौड़ाई बढ़ायी जाये और आसपास के अतिक्रमण को हटाने, मेन गेट के पास की पार्किंग के लिए पर्याप्‍त मात्रा में स्‍थान निकालकर उसे व्‍यवस्थित करने के निर्देश नपा सहित सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को दिये गये।  

आज भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, तहसीलदार गुना जीएस बैरवा, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी तेजसिंह यादव, नपा गुना सब-इंजीनियर बी.बी. गुप्‍ता, पीआईयू पीडब्‍लयूडी जितेन्‍द्र पंत, ईई पीडब्‍लयूडी आर.के. माथुर, अधीक्षक यंत्री ऊर्जा विभाग पी.आर. पाराशर, सीएमएचओ डॉ.आर. ऋषिश्‍वर, सिविल सर्जन डॉ.आर.एस. भाटी व डॉ.गौरव तिवारी सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version